सैन फ्रांसिस्को 08 अगस्त : अमेरिका के अलास्का राज्य में गत पांच अगस्त को विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों के अवशेष बरामद किए गए हैं और उन्हें राज्य चिकित्सा परीक्षक कार्यालय भेजा जाएगा।
अलास्का स्टेट ट्रूपर्स ने ऑनलाइन जारी विज्ञप्ति में रविवार को इस आशय की जानकारी दी। गौरतलब है कि गुरुवार को हुए इस विमान हादसे में विमान के पॉयलट और पांच यात्रियों समेत सभी छह लोग मारे गये थे।
इस हादसे में मरने वालों में कैलिफोर्निया के नपा के मार्क हेंडरसन (69), नपा की ही जैकलीन कोम्पलिन (60), वुडस्टॉक, जॉर्जिया के एंड्रिया मैकआर्थर (50), जॉर्जिया के ही राचेल मैकआर्थर (20), माउंट प्रॉस्पेक्ट, इलिनोइस के जेनेट क्रोल (77) और वाशिंगटन के पायलट रॉल्फ लैंज़ेंडोफ़र (64) शामिल थे।
राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड के अनुसार विमान का मलबा केतचिकन शहर से लगभग 19 किलोमीटर उत्तर पूर्व में एक खड़ी पहाड़ी क्षेत्र में पाया गया था।