शिमला, 28 जुलाई : हिमाचल प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों से लगातार हो रही भारी बारिश के दौरान लाहौल स्पीति जिले की लाहुल घाटी में बादल फटने से नालों में आई अचानक बाढ़ में नौ लोग लापता हो गये।
इनकी तलाश में हिमाचल पुलिस और आईटीबीपी जवान ने सर्च आपरेशन शुरू कर दिया है तथा एक शव बरामद कर लिया गया है। अब तक दो शव बरामद कर लिए है। पिछले 24 घंटों में भारी बारिश से प्रदेश में भारी तबाही मचाई है। आपदा प्रबंधन निदेशक सुदेश मोख्टा ने बताया कि मजदूरों के दो टेंट और एक जेसीबी मशीन व एक गाडी भी बाढ़ में बह गई है। इसके अलावा एक 19 वर्षीय युवक घायल हुआ हैं। जिस प्रशासन ने अस्पताल पहुंचा दिया है। मोहम्मद अल्ताफ जम्मू कश्मीर का रहने वाला है।
लेह प्रशासन से सूचना प्राप्त हुई है कि पर्यटक और अन्य लोग सावधानी बरतें और सड़क बहाल होने के बाद ही आगे का सफर जारी करें।
जिला उपायुक्त नीरज कुमार ने कहा कि बारिश की वजह से उदयपुर से लेकर पांगी और काजा से केलांग के बीच भी बरसाती नालों में उफान से सड़क जगह-जगह बाधित हुई हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल सड़क बहाली तक पर्यटकों के अलावा अन्य सभी लोग पूरी एहतियात बरतें और सफर ना करें। बीआरओ सड़क की बहाली में जुट गया है। उन्होंने कहा कि रात को मनाली-लेह सड़क मार्ग पर भी यातायात बंद रहेगा।
उन्होंने बताया कि लेह प्रशासन से भी इस संबंध में सूचना प्राप्त हुई है। लिहाजा पर्यटक और अन्य लोग सावधानी बरतें और सड़क बहाल होने के बाद ही आगे का सफर जारी करें।
जिला मुख्यालय केलांग से 10 किलोमीटर दूर ठोलंग गांव के समीप तोजिंग नाले में आई बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है। बीआओ 94 आरसीसी के चार लोग, एयरटेल वीटीएन के दो मजदूर, गांडी में पांगी किलाड़ की ओर जा रहे सात लोग, जिनमें तीन को बचा लिया है और एक को कुल्लू रेफर कर दिया गया है। मोहन सिंह 38 वर्षीय ग्राम छटिंग, उपमंडल उदयपुर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका केलांग में उपचार चल रहा है। मोहन के परिवार के सदस्यों को बचा लिया गया है और जाहलमा भेज दिया गया है।
भारी बारिश में मोबाइल कनेक्टिविट उदयपुर तक बाधित रही । हालांकि एयरटेल नेटवर्क अभी उदयपुर में काम कर रहा है। डीसी लाहल स्पीति द्वारा एनडीआरएफ यूनिट की मांग की गई है। वे भी घटना स्थल की ओर रवाना हो गए है। पुलिस अधीक्षक लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि डीएसपी के नेतृत्व में बचाव दल डीडीएमए, आईटीबीपी और बीआओ के कर्मियों के साथ मौके पर डटे हुए है।
ज्ञातव्य है कि बाढ़ की स्थिति में जाहलमा पुल बह गया है। उदयपुर का केलांग से संपर्क कट गया है। लाहलमा नाले में बाढ़ से जाहलमा, गोहरमा, फुडा, कोठी व स्पडिंग गांव के लोगों में दहशत फैल गई है। बादल फटने से केलांग के साकस नाले सहित, बिलिंग, लौट, शांशा , जाहलमा, कमरिंग व धिरोट नाले में बाढ़ आ गई है। जाहलमा व साकस नाले में पानी अधिक आने से बीआरओ सहित किसानों बागवानों को भारी नुकसान हुआ है। नाले में बाढ़ से मनाली लेह मार्ग अवरूद्ध हो गया है। प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए केलांग व जिस्पा में पर्यटकों को रोक दिया है।