मुंबई : एक्ट्रेस मंदिरा बेदी का पूरा परिवार शोक में डूब गया है। बुधवार को एक्ट्रेस के पति राज कौशल का हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया है।
राज सोशल मीडिया पर सक्रीय थे। उन्होंने रविवार को ही अपने दोस्तों के साथ पार्टी की थी। जिसके बाद उन्होंने पार्टी की फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया।
पेशे से राज कौशल डायरेक्टर और प्रोड्यूसर थे. राज ने प्यार में कभी-कभी, शादी का लड्डू जैसी फिल्मों को डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया है.
मंदिरा और राज ने साल 1999 में शादी रचाई थी। वहीं साल 2011 में मंदिरा ने एक बेटे को जन्म दिया। वहीं पिछले साल ही मंदिरा और राज ने एक बच्ची को गोद लिया था।