ढाका, 11 जून : बंगलादेश के विदेश मंत्री डॉ एके अब्दुल मोमेन ने गुरुवार को कहा कि इजरायल को बंगलादेश तब तक मान्यता नहीं देगा जब तक फिलिस्तीन एक स्वतंत्र और संप्रभु देश के रूप में स्थापित नहीं हो जाता।
श्री मोमेन ने कहा, “जब तक फिलिस्तीन एक स्वतंत्र और संप्रभु देश के रूप में स्थापित नहीं हो जाता तब तक हम (बंगलादेश) इजरायल को मान्यता नहीं देंगे।”
श्री मोमेन ने कहा, “जब तक फिलिस्तीन एक स्वतंत्र और संप्रभु देश के रूप में स्थापित नहीं हो जाता तब तक हम (बंगलादेश) इजरायल को मान्यता नहीं देंगे। हम फिलिस्तीन में इजरायल के किसी भी तरह के कब्जे को स्वीकार नहीं करेंगे।”
विदेश मंत्री ने फिलिस्तीन के लोगों की मदद के लिये बंगलादेश एसोसिएशन ऑफ फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज की तरफ से ढाका में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यह बयान दिया।
उन्होंने कहा, “बंगलादेश ने इजरायल को कभी मान्यता नहीं दी। इजरायल ने कई मौकों पर मान्यता देने और द्विपक्षीय संबंधों के निर्माण के लिये बंगलादेश से संपर्क किया है।
श्री मोमेन ने कहा, “हमने बड़े स्तर पर यह फैसला किया है कि हम उनके (इजरायल) के साथ कोई द्विपक्षीय संबंध नहीं रखेंगे।” उन्होंने कहा कि बंगलादेश दशकों पुराने इस संकट का समाधान दो-देश के निर्माण (फिलिस्तीन और इजरायल) को मानता है।