ईटानगर, 09 जून, अरुणाचल प्रदेश में पिछले डेढ़ महीनों में मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान के दौरान 11 पुलिस कर्मियों समेत 143 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
राज्य के गृह मंत्री बामांग फेलिक्स ने यहां संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने 19 अप्रैल को तवांग में एसपी और कमांडेंट के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुये 2022 तक अरुणाचल प्रदेश को नशा-मुक्त राज्य बनाने का आह्रान किया था।
श्री फेलिक्स ने कहा कि मुख्यमंत्री के इस आह्रान के बाद पुलिस महानिदेशक ने मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान के लिये पूरे राज्य में टीमें गठित की थी।
उन्होंने कहा, “राज्य की पुलिस मादक पदार्थ संकट के खिलाफ युद्धस्तर पर काम कर रही है। मामले में 21 अप्रैल से अब तक 86 प्राथमिकी दर्ज की गई है और 143 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।”श्री फेलिक्स ने जानकारी दी कि गिरफ्तार किये गये 143 लोगों में 11 पुलिस कर्मी शामिल हैं।