नयी दिल्ली 18 मई : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर की भविष्यवाणी हो रही हैं और इसे देखते हुए समय रहते बच्चों को महामारी से बचाने के लिये पर्याप्त उपाय करने की सख्त जरूरत है।
राहुल गांधी ने मंगलवार को कोरोना से निपटने की सरकार की नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि महामारी से बच्चे सुरक्षित रहें इसके लिए मोदी सरकार को नींद से जगाना जरूरी है ताकि समय पर इलाज की पुख्ता व्यवस्था की जा सके।
In the time to come, children will need protection from Corona. Paediatric services and vaccine-treatment protocol should already be in place.
India’s future needs for the present Modi ‘system’ to be shaken out of sleep.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 18, 2021
उन्होंने ट्वीट किया, “बच्चों को आने वाले समय में कोरोना से सुरक्षित रखने के उपाय करने की जरूरत होगी। स्थिति से निपटने के लिए बाल चिकित्सा सेवाएं और टीकाकरण-उपचार से संबंधी उपाय पहले से ही होने चाहिए। भारत के भविष्य के लिये जरूरी है कि वर्तमान मोदी ‘व्यवस्था’ को दुरुस्त करने के लिए उसे नींद से झकझोरा जाए।”