कडपा 08 मई : आंध्र प्रदेश में कडपा जिले के ममिलापल्ली गांव में शनिवार को जिलेटिन से भरे वाहन में विस्फोट से नौ खदान मजदूर कर्मियों की मौत हो गयी और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि चूना पत्थर की खदान में विस्फोट के लिए बडवेल से भारी मात्रा में लायी गयी जिलेटिन की छड़ों को वाहन से उतारा जा रहा था , तभी अचानक विस्फोट हो गया। घटना में वाहन में सवार नौ खदान मजदूरों की मौत हो गयी तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। विस्फोट का असर इतना तीव्र था कि मृतकों के शव के अंग कुछ सौ मीटर दूर तक बिखर गए।
"This morning, Gelatin sticks at mines near Mamillapalle, #AndhraPradesh exploded while being unloaded. 5 labours died, 4 others missing": Gani Maddileti, Sub-Inspector (ANI) pic.twitter.com/1sBew3xxG2
— NDTV (@ndtv) May 8, 2021
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतकों की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी और पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने खदान मजदूरों की मौत पर दुख जताया और उनके शोकसंतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।