अजमेर, 13 अप्रैल : राजस्थान में अजमेर में मुस्लिम समुदाय का पवित्र रमजान महीने के आगाज के साथ ही पहला रोजा बुधवार से होगा।
अजमेर में दरगाह शरीफ से जुड़े शहर काजी तौसीफ अहम ने आज बताया कि कल चांद रात को चांद नहीं दिखाई देने पर आज चांद रात मानते हुए रात में ही इशा की नमाज में तरावीह की विशेष नमाज होगी और कल सुबह पहले रोजे की सेहरी 4.43 बजे तथा रोजा इफ्तार सायं 6.58 बजे होगा।
उन्होंने लोगों से कोरोना नियमों की पालना के साथ रमजान महीने में धार्मिक रसुमातों को पूरा करने तथा खुदा से कोरोना मुक्ति के लिए दुआ करने का अनुराेध किया।
उल्लेखनीय है कि रहमतों, बरकतों तथा इबादत के पवित्र रमजान महीने में मुस्लिम समाज की महिलाएं पुरुष, बच्चे अल्लाह की इबादत में तल्लीन रहते हैं। इस महीने अजमेर दरगाह शरीफ में भी अकीदतमंदों की आवक नहीं के बराबर होती है, सभी घरों पर रहकर इबादत करते है।