गौरी खान ने पति शाहरुख खान की ख्वाहिश पूरी कर ही दी। शाहरुख़ चाहते थे कि वो अपने ऑफिस को एक नया रूप दें।
दुनिया गौरी के इस हुनर को जानती है कि वह एक बेहतरीन इंटीरियर डिजाइनर भी हैं। उन्होंने मुंबई में शाहरुख खान के कार्यालय (प्रोडक्शन हाउस) के प्रवेश और लाउंज एरिया को फिर से डिजाइन किया और इसे एक नया और दिलकश लुक दिया है। इस टास्क को पूरा करने में उन्हें 8 महीने लगे।
गौरी ने बताया कि शाहरुख लंबे समय से ऑफिस के इस हिस्से में चेंज चाहते थे। वह इस हिस्से में कुर्सियों और मेजों के अलावा कुछ नया और रचनात्मक करना चाहते थे।
उन्होंने कहा कि ऑफिस में हर दिन बहुत लोग आते जाते हैं जिसके कारण काम करना मुश्किल था। गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शाहरुख खान के कार्यालय में किए जा रहे बदलावों की तस्वीरें भी पोस्ट कीं।