कंगना रनौत अपनी अगली फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आएंगी। इस फिल्म को कंगना एक ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म बता रही हैं जिसमे कई नामी-गिरामी सितारे भी शामिल होंगे।
कंगना के मुताबिक़ फिल्म की स्क्रिप्ट अपने अंतिम चरण में है। यह इंदिरा गांधी की बायोपिक नहीं है। यह ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित एक भव्य फिल्म है। इस पॉलिटिकल ड्रामा से मेरी पीढ़ी को वर्तमान भारत के सामाजिक-राजनीति परिदृश्य को समझने में मदद मिलेगी।’
कंगना ने आगे बताया- ‘कई नामी-गिरामी कलाकार इस फिल्म का हिस्सा होंगे और बेशक भारतीय राजनीति के इतिहास में सबसे प्रतिष्ठित नेता के किरदार को निभाने का मैं बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।’
This is a photoshoot about iconic women I did in the beginning of my career, little did I know one day I will get to play the iconic leader on screen. https://t.co/ankkaNevH2
— Kangana Ranaut (Modi Ka Parivar) (@KanganaTeam) January 29, 2021
कंगना के अनुसार फिल्म एक किताब पर आधारित है। हालांकि उन्होंने किताब का नाम नहीं बताया है। इस फिल्म को कंगना खुद प्रोड्यूस करेंगी और साईं कबीर इसके कहानीकार और पटकथा लेखक होंगे साथ वह इस फिल्म का निर्देशन भी करेंगे।
कंगना रनौत की आने वाली फिल्म ‘थलाइवी’ रिलीज के लिए तैयार है। इसके साथ ही कंगना ‘तेजस’ और ‘धाकड़’ में जल्द ही नजर आएंगी। हाल ही में उन्होंने ‘मणिकर्णिका रिटर्न्स’ को लेकर भी रुझान दिए हैं।