विदेशी मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक़ फ्रांस के 32 वर्षीय एंथोनी लोफ्रेडो ने ‘ब्लैक एलियन’ की तरह दिखने के लिए अपने चेहरे और शरीर को बदलने के लिए कई सर्जरी करा डाली हैं।
‘ब्लैक एलियन’ बनने की चाह में फ्रांसीसी युवक लोफ्रेडो ने अपनी नाक और होंठ की सर्जरी करवाई जिससे उसके लिए बोलना मुश्किल हो गया। लोफ्रेडो के अनुसार होंठ और जीभ पर कट लगने के बाद से उन्हें बोलने में कठिनाई होती है।
लोफ्रेडो के न केवल पूरे शरीर पर बल्कि आंखों पर भी काले टैटू हैं। लोफ्रेडो का कहना है कि फ्रांस में इस तरह नाक काटना अवैध है। इसलिए वह स्पेन गया और नाक की सर्जरी करवाई।