कौशांबी 25 जनवरी : उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिला कोरोना वायरस से पूरी तरह से मुक्त हो चुका है।
रविवार 24 जनवरी तक जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या शून्य हो गई । कौशाम्बी के कोरोना मुक्त होने की जानकारी सरकार को भेज दी गई है । कौशांबी पहला जिला जो पूरी तरह कोरोना से मुक्त हुआ है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी पीएन चतुर्वेदी ने आज कहा कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोरोना काल की ड्यूटी में लगे डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया जाएगा । जिले में पिछले 5 अप्रैल को विकास कड़ा केपचंभा गांव में पहला कोरोना संक्रमित मरीज मिला था। जो राजस्थान से लौटा था 1 शनिवार 23 जनवरी तक जिले में कुल 2267 कोरोनावायरस संक्रमित मरीज पाए गए थे जिनमें से 27 की इलाज दौरान मृत्यु हो गई
श्री चतुर्वेदी ने कहा कि अब तक जिले में 200000 लोगों की जांच कराई गई । जिले को कोरोना मुक्त कराने में चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की विशेष भूमिका रही है।