पुणे 21 जनवरी : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) की वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ बनाने वाली सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया की इमारत की दूसरी मंजिल पर भीषण आग लग गयी।
दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार आग बुझाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं और आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।
अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है। यह भी नहीं पता चल सका है कि आग लगने से वैक्सीन विभाग को कोई नुकसान हुआ है या नहीं।