अमरीका में नई सरकार के राहत उपायों और बजट से अहम घोषणाओं की उम्मीद के साथ बीएसई का सेंसेक्स प्री-ओपनिंग ट्रेड में 50000 के स्तर को पार खुला।
बीएसई का सेंसेक्स 319 अंकों की तेजी के साथ 50,111.93 के स्तर पर रहा जबकि निफ्टी 14,730.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 393.83 अंक यानी 0.80 प्रतिशत की छलाँग लगाकर 49,792.12 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 123.55 अंक यानी 0.85 प्रतिशत चढ़कर 14,644.70 अंक पर बंद हुआ। विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों से आईटी और टेक कंपनियों में सबसे अधिक लिवाली हुई। बजट में आर्थिक गतिविधियों को गति देने वाले उपायों की उम्मीद में ऊजार् और ऑटो समूहों में भी निवेशकों ने पैसा लगाया।
निवेशकों ने मझोली और छोटी कंपनियों में भी लिवाली की। बीएसई का मिडकैप 1.08 प्रतिशत चढ़कर 19,155.32 अंक पर और स्मॉलकैप 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,743.39 अंक पर रहा। सेंसेक्स में मारुति सुजुकी का शेयर पौने तीन प्रतिशत चढ़ा। टेक महिंद्रा में भी ढाई फीसदी से अधिक की तेजी रही। महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी दो प्रतिशत के करीब चढ़े। पावरग्रिड में पौने दो फीसदी की गिरावट रही। विदेशों में अधिकतर प्रमुख शेयर बाजार हरे निशान में रहे। एशिया में हांगकांग का हैंगसेंग 1.08 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.71 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.47 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ। हालाँकि जापान का निक्की 0.38 प्रतिशत फिसल गया। यूरोप में शुरुआती कारोबार में जर्मनी का डैक्स 0.71 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.20 प्रतिशत मजबूत हुआ।
कल सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), ऊर्जा और वाहन कंपनियों के शेयरों में मजबूती आने से बुधवार को घरेलू शेयर बाजार नई ऊंचाई पर पहुंच गए। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 393.83 अंक यानी 0.80 प्रतिशत की बढ़त के साथ 49,792.12 अंक के नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 123.55 अंक यानी 0.85 प्रतिशत उछलकर 14,644.70 अंक के उच्च स्तर पर पहुंच गया।