नयी दिल्ली 29 दिसंबर : आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि के करीब आने के साथ ही इसको दाखिल करने में भी तेजी आयी है। सोमवार को 13 लाख से अधिक करदाताओं ने आयकर रिटर्न भरा। व्यस्त समय में प्रत्येक घंटे एक लाख से रिटर्न दाखिल किये गये।
आयकर विभाग के अनुसार 28 दिसंबर तक आंकलन वर्ष 2020-21 के लिए 4.37 करोड़ आयकरदाताओं ने रिटर्न भरा।हालांकि पिछले वर्ष इस तिथि तक रिटर्न भरने वालों की संख्या 4.51 करोड़ से अधिक थी।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष काेरोना के कारण आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 दिसंबर 2020 किया गया है जबकि आमतौर पर यह अवधि 31 जुलाई होती है।