ओटावा 27 दिसम्बर : कनाडा के ओंटारियो में कोरोना वायरस के उस नये रूप (स्ट्रेन) के दो मामले सामने आये हैं। इस वायरस का हाल में ब्रिटेन में पता चला है।
ओंटारियो के संयुक्त मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बारबरा याफ ने अपने एक बयान में बताया कि डरहम निवासी जिन दंपती के कोरोना के नये स्ट्रेन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है अभी तक उनके यात्रा रिकार्ड का पता नहीं चल सका है। इस दंपती को मेडिकल प्रोटोकाल के तहत ‘सेल्फ-आइसोलेशन में रखा गया है।
डॉ याफ के मुताबिक़ नये कोरोना वायरस स्ट्रेन का पता चलने के बाद ऐहतियात के तौर पर ओंटारियो में लॉकडाउन कर दिया गया है। ये लॉकडाउन बीती रात से लागू हो गया है।