उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने 70वें स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर राजभवन में स्वल्पाहार का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव और सांसद अमर सिंह भी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश के राजभवन में ये परंपरा चली आ रही है।
इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए इस बार भी राजभवन में स्वल्पाहार का कार्यक्रम रखा गया।
कार्यक्रम में नकीब न्यूज़ ग्रुप के एमडी डा. समर अब्बास ने भी शिरकत करते हुए वहां उपस्थित गणमान्य अतिथियों के साथ राज्यपाल से मुलाकात की। इस मौके पर राज्यपाल ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
राजभवन के इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अलावा प्रदेश सरकार के कई मंत्री और अधिकारीगण भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने भी कार्यक्रम में शिरकत के लिए आये गणमान्य लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।