बेंगलुरू 15 दिसम्बर : पद्मविभूषण से सम्मानित जाने-माने अंतरिक्ष वैज्ञानिक एवं प्रो. रोड्डम नरसिम्हा का सोमवार की रात निधन हो गया। 87 वर्ष के प्रोफ़ेसर रोड्डम के परिवार में पत्नी और एक पुत्री है।
प्रोफ़ेसर नरसिम्हा के पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि प्रो. नरसिम्हा हृदय संबंधी बीमारी से पीड़ित थे और एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने बीती रात आखिरी सांस ली।
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के वैज्ञानिकी सलाहकार और राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्रयोगशाला के निदेशक रहे प्रो. नरसिम्हा का लड़ाकू विमान लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए) तेजस की डिजाइनिंग और इसे विकसित करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
केन्द्र सरकार ने अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में योगदान के लिये प्रो. नरसिम्हा को 2013 में देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया था।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारामैया तथा गणमान्य हस्तियों ने प्रो नरसिम्हा के निधन पर शोक व्यक्त किया है।