मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बेहद अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां २५ साल के बाबू नाम के एक शक्स की वियाग्रा खाने की वजह से मौत हो गई। वह दो दिन पहले अस्पताल में भर्ती हुआ था। बताया जा रहा है कि उसने वायग्रा की १० गोलियां एक साथ खा ली थीं। हालांकि उसने इतनी ज्यादा गोलियां क्यों खार्इं, इसका कारण साफ नहीं हो पाया है।
इस मामले की जांच कर रहे पिपलानी थाने के अधिकारी देवीराम अंबे ने बताया कि पटेल नगर स्थित अस्पताल से एक युवक की मौत की सूचना मिली थी। डॉक्टरों का कहना है कि उसके शरीर की जांच करने पर बॉडी में सस्पेक्टेड पॉयजन पाया गया।
डॉक्टरों के मुताबिक युवक ने वियाग्रा की १० गोलियां खाने की जानकारी दी थी। उसकी मौत गोलियों के ओवरडोज को वजह से हुई है। जांच अधिकारी अंबे ने बताया कि युवक ने डॉक्टरों को गोलियां खाने का न तो कोई कारण बताया और न ही उसने घर में कोई सुसाइड नोट छोड़ा।
परिवार के लोगों ने भी कोई आशंका नहीं जताई है। जांच में सुसाइड के लिए गोलियां खाने की आशंका ज्यादा जताई जा रही है। अंबे ने बताया कि युवक प्राइवेट जॉब करता था। वह अपने भाइयों में सबसे बड़ा था और बाकी तीन भाई अविवाहित हैं।