उज्जैन, 6 दिसंबर : मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में हज कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक ट्रैवल्स कंपनी के दो लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि जिले के घटिया थाना में अब्दुल मजीद खान की शिकायत पर कल एक ट्रेवल्स कंपनी के दो लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। शिकायतकर्ता ने कहा है कि वर्ष 2017 में हज और उमराह कराने के लिए उसने टुर एण्ड ट्रेवलस कंपनी के उज्जैन निवासी दो प्रतिनिधियों को पांच लाख 60 हजार रुपए दिए थे। आरोपियों ने उसे और उसकी नसीम बानों को हज नहीं कराया और न ही उसके पैसे वापस किए। इस मामले में आरोपी दो सालों तक उन्हें हज कराने का झुठा आश्वासन देते रहे।
इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।