नई दिल्ली। ऐसा ऑफर जिसमें 27999 रूपए की कीमत वाला स्मार्टफोन बिल्कुल फ्री मिल जाए तो इससें बेहतर और क्या हो सकता है। लेकिन यह सच है वनप्लस कंपनी ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन वनप्लस 3 खास एक्सचेंज ऑफर के तहत भारत में उपलब्ध कराया गया है। कंपनी ने इस फोन को अमेजन वेबसाइट पर उपलब्ध कराया है। इसमें सबसे खास बात ये है कि इस ऑफर के तहत कस्टमर्स को स्मार्टफोन बिल्कुल फ्री में भी मिल सकता है। इस फोन की निर्धारित कीमत 27999 रूपए रखी गई है।
ये है ऑफर
अमेजन पर OnePlus 3 स्मार्टफोन पाने के लिए कस्टमर्स को अपना पुराना स्मार्टफोन देना होगा। पुराने स्मार्टफोन की कंडीशन और वर्तमान कीमत को देखते हुए कंपनी इस नए हैंडसेट की कीमत पर डिस्काउंट देगी। वनप्लस कंपनी ये ऑफर कैशीफाई के साथ मिलकर दे ही है। हालांकि एक्सचेंज किए जा रहे स्मार्टफोन की कीमत कैशीफाई उसकी मौजूदा हालत देखते हुए निर्धारित करेगी।
ऐसे उठाएं ऑफर का फायदा
इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए Amazon से वनप्लस 3 स्मार्टफोन खरीदे और आईडी नोट कर लें। इसके बाद अमेजन की टर्म-कंडीशन को एक्सेप्ट करें, इसके बाद ये पेज आपको कैशीफाई के पेज पर रीडायरेक्ट करेगा। वहां पर आप द्वारा एक्सचेंज किए जा रहे हैंडसेट की डिटेल भरनी है और भी बताना है कि फोन कितना पुराना है। इसके बाद एरिया पिनकोड दें। डिटेल और डिवाइस का पिकअप टाइम कंफर्म करें। इसके बाद कैशीफाई की ओर से डिलवरी बॉय आकर आपका पुराना डिवाइस आपके पते पर से जाएगा। इसके साथ ही वो आपको फोन की निर्धारित कीमत भी देगा।
वनप्लस 3 स्मार्टफोन के खास फीचर्स
यह वनप्लस का सबसे लेटेस्ट स्मार्टफोन हैं जिसमें 5.5 इंच की डिस्पले स्क्रीन 1080 पिक्सल रेजोल्युशन के साथ दी गई है। इसमें 2.2 गीगाहर्त्ज स्नैपड्रेगन 820 प्रोसेसर, एड्रीनो 530 जीपीयू और 6जीबी रैम दी गई है। कैमरे की बात करें तो फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है। इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर है जो महज 0.3 सेकेंड में फोन को अनलॉक कर सकता है।