अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने टेक कंपनी माइक्रोसॉफ़्ट के चीनी ऐप टिक टॉक को ख़रीदने को लेकर अपना विरोध वापस ले लिया है.
मगर उन्होंने कहा है कि अमरीका सरकार को इस सौदे का एक अच्छा-ख़ासा हिस्सा दिया जाना चाहिए. हालाँकि अभी ये स्पष्ट नहीं है कि ये सौदा कितने में तय होगा.
इससे पहले अमरीकी राष्ट्रपति ने पिछले सप्ताह चीनी ऐप टिक-टॉक पर प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दी थी. लेकिन इसके बाद भी माइक्रोसॉफ्ट ने कहा था कि वो टिक-टॉक के सौदे को लेकर बातचीत जारी रखे हुए है.
कंपनी ने कहा है कि माइक्रोसॉफ्ट के चीफ़ एक्जीक्यूटिव अधिकारी सत्या नडेला की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से रविवार को बात हुई है. कंपनी ने इस बात पर ज़ोर दिया है कि वो राष्ट्रपति ट्रंप की सुरक्षा संबंधी चिंताओं को ‘महत्व देने की पूरी तरह से सराहना’ करता है