पाकिस्तान के कराची स्थित स्टॉक एक्सचेंज पर सोमवार को आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन आतंकवादियों को भी ढेर कर दिया गया।
पाकिस्तान के डॉन न्यूज टीवी के अनुसार, पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में हुए आतंकी हमले में कम से कम तीन घायल भी हुए हैं। हमले के फौरन बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इलाके को सील कर दिया है।
शुरुआती रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि सुबह नौ बजे आतंकी पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने वहां ग्रेनेड से हमला कर दिया।
डॉन न्यूज के अनुसार, मारे गए लोगों की संख्या में अभी और इजाफा हो सकता है। बताया जा रहा है कि कराची के सिविल अस्पताल में पांच से छह घायल लोगों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
सिंध के पुलिस अधिकारी ने डीआईजी (दक्षिण) से हमले की पूरी रिपोर्ट मांगी है।