ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में एक लाख तेइस हज़ार से अधिक लोग कोरोना संक्रमण से मुक्ति पा चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के जनसंपर्क अधिकारी कियानूश जहानपूर ने मंगलवार को बताया कि पिछले 24 घण्टों के दौरान ईरान में 3 हज़ार 117 लोग कोरोना से संक्रमित हुए। उन्होंने बताया कि इनमें से 2 हज़ार 576 लोगों का उपचार करके उन्हें वापस घरों को भेज दिया गया।
कियानूश जहानपूर ने बताया कि 3117 लोगों में से 541 लोगों को ही अस्पताल में भर्ती किया गया। इसी दौरान ईरान में कोरोना के कारण 64 लोगों की मौत हो गई। ईरान में अबतक कोरोना से ईरान में 7 हज़ार 942 लोग मारे गए हैं।
वर्तमान समय में कोरोना से दुनिया में प्रभावितों की संख्या 6371661 हो चुकी है। दुनिया में कोरोना से अबतक लाखों लोग मर चुके हैं।