चीन के वुहान से फैला कोरोना वायरस दुनिया भर में मौत का तांडव मचा रहा है और लगातार इस वायरस से संक्रमण के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि कोविड-19 की रोकथाम और बचाव के लिए लोग जरूरी ऐहतियात बरत रहे हैं।
हिन्दी डॉट लेटेसटली डॉट कॉम पर छपी खबर के अनुसार, कोविड-19 (COVID-19) के खतरे से बचाव के लिए लोग मास्क और हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस बीच मलेशिया में हलाल सैनिटाइजर बेचा जा रहा है।
दरअसल, यहां के करीब 61 फीसदी मुस्लिम आबादी को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के बीच मलेशिया के कई व्यापारियों ने हलाल सैनिटाइजर बेचना शुरू कर दिया है, जो बिल्कुल अल्कोहल फ्री है।
शराब से दूरी बनाने वाली यहां की मुस्लिम आबादी के लिए कुछ मलेशायाई व्यापारियों ने एक विकल्प के तौर पर एल्कोहल फ्री इथेनॉल से बने हैंड सैनिटाइजर बेचना शुरू कर दिए हैं।
मुस्लिम फ्रेंडली बताकर यहां हलाल हैंड सैनिटाइजर की मार्केटिंग की जा रही है, क्योंकि इसमें इथेनॉल का उपयोग शराब के विकल्प के तौर पर किया गया है, जबकि हकीकत तो यह है कि एल्कोहल पेय बनाने के दौरान उपयोग किए जाने वाले प्रमुख घटकों में इथेनॉल भी शामिल है।
यहां गौर करने वाली बात तो यह है कि मलेशिया के कुछ व्यापारी अपने हलाल हैंड सैनिटाइजर को ज्यादा दामों पर बेच रहे हैं। हलाला हैंड सैनिटाइजर की कीमत यूएस में 8 डॉलर (आरएम 35) के आसपास बताई जा रही है।
वहीं कुछ मलेशियाई इस बात से दुखी हैं कि ये व्यापारी कोविड-19 के खतरे के बीच फायदा कमाने के लिए महंगे दाम पर हैंड सैनिटाइजर बेचकर पाप कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि एल्कोहल युक्त हैंड सैनिटाइजर इथेनॉल से बने सैनिटाइजर की तुलना में कीटाणुओं को मारने में 60 से 95 फीसदी तक कारगर साबित होते हैंं।
फेडरल टेरेटरीज मुफ्ती ने कोविड-19 के खतरे के बीच हैंड सैनिटाइजर बेचने वालों से अपील की है कि वो इसके लिए धर्म को आधार न बनाएं।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री के विभाग में (धार्मिक मामलों) के मंत्री डॉ. जुल्किफली मोहम्मद अल-बकरी ने मलेशियाई मुसलमानों को मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर ऐलान करते हुए अल्कोहल बेस्ड हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करने के लिए हरी झंडी दी थी।
इस घोषणा के बाद यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि प्रार्थना करने के दौरान हैंड सैनिटाजर का इस्तेमाल किया जा सकता है और इसे अशुद्ध नहीं माना जाएगा।