अर्थव्यवस्था की सुस्ती के बीच सरकार की ओर से सदन में आर्थिक सर्वे पेश किया गया है. इस सर्वे से बाजार में उत्साह का माहौल नहीं है.
गुरुवार को सेंसेक्स में 285 अंकों की गिरावटनिफ्टी 12,035.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ
देश का आम बजट शनिवार यानी 1 फरवरी को पेश होने वाला है. इससे पहले 31 जनवरी यानी आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन में आर्थिक सर्वे पेश किया.सर्वे रिपोर्ट में बताया गया है कि वित्त वर्ष 2020-21 में GDP ग्रोथ रेट 6-6.5 फीसदी के बीच रहेगी.इस सर्वे रिपोर्ट से शेयर बाजार में कुछ खास उत्साह नहीं दिखा है.
– दोपहर 1.30 के बाद सेंसेक्स 50 अंक तक लुढ़क गया तो वहीं निफ्टी भी सपाट चाल से चल रहा था.
– शुरुआती कारोबार में 200 अंक से तेजी के बाद सेंसेक्स ने दोपहर 11 बजे तक अपनी बढ़त गंवा दी. कुछ देर बार सेंसेक्स 200 अंक से अधिक लुढ़क कर 40 हजार 800 अंक के नीचे आ गया.