नई दिल्ली। देश के प्रसिद्ध सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खां का वीजा आवेदन शुक्रवार को ब्रिटिश उच्चायोग ने नामंजूर कर दिया। अमजद अली खां ने इस फैसले पर हैरानी जताई है।
70 वर्षीय अमजद अली को 17 और 18 सितंबर को रायल फेस्टिवल हॉल में दो कार्यक्रम पेश करने हैं। इसमें एक कार्यक्रम शास्त्रीय गायिका शुभा मुदगल के साथ है। वीजा आवेदन ठुकराने की वजह पर ब्रिटिश उच्चायोग के प्रवक्ता ने कहा कि मिशन व्यक्तिगत मामलों पर टिप्पणी नहीं करता।
खान ने अपने ट्वीट में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को टैग करते हुए लिखा, ‘मेरा यूके वीजा नामंजूर कर दिया गया। प्रेम और शांति का संदेश लाने वाले फनकारों के लिए बहुत दुखद।’ सरोद वादक ने लिखा कि 70 के दशक से वह लगभग हर साल ब्रिटेन में प्रस्तुति देते रहे हैं, लेकिन इस बार वीजा नामंजूर किए जाने से वह परेशान हैं।
उनके पुत्र अमान अली ने कहा, ‘पहले ऐसा कभी नहीं हुआ। हमारे देश में यह ठीक नहीं है। मेरे पिता ने पूरे जीवन में देश और शांति के लिए काम किया। सरकार को देखना चाहिए कि ब्रिटेन ऐसा क्यों कर रहा है।’ दरबार उत्सव के तहत साउथबैंक सेंटर इन कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। हालांकि इस मामले में विदेश मंत्रालय की अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।