लातूर (महाराष्ट्र)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को भाजपा सरकार पर करार प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुख्य मुद्दों से लोगों का ध्यान भटका रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब युवा नौकरी मांगते हैं, तब उनसे कहा जाता है कि चांद की ओर देखो।
राहुल ने अर्थव्यवस्था में गिरावट जैसे वास्तविक मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए मीडिया पर भी आरोप लगाया। उन्होंने यहां एक चुनाव रैली में दावा किया कि देश में कई कारखाने बंद होने के लिए जिम्मेदार कारणों में एक कारण विभाजनकारी राजनीति भी है।
एक ओर जहां भाजपा 21 अक्टूबर को महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रचार में जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा वापस लेने के केंद्र सरकार के फैसले और राष्ट्रवाद का मुद्दा उठा रही है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता अर्थव्यवस्था की स्थिति और बेरोजगारी को लेकर मोदी और शाह पर निशाना साधा।