आज जब 2 अक्टूबर को पूरा देश महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहा है । वहीँ भारत में सोशल मीडिया पर एक ऐसा नाम ट्रेंड कर रहा है जिसे देखकर हड़कंप मचा हुआ है बता दें की इस वक्त ट्विटर टॉप ट्रेंडिंग में #गोडसे_अमर_रहें ट्रेंड कर रहा है।
बता दें की गोडसे वही शख्स है जिसने 30 जनवरी, 1948 को राष्ट्रपिता गांधीजी की हत्या कर दी थी। गांधीजी की हत्या के जुर्म में नाथूराम को 15 नवंबर, 1949 को फांसी दी गई थी। नाथूराम हिंदू राष्ट्रवाद का कट्टर समर्थक था। उसने बहुत ही करीब से गांधीजी की छाती में तीन गोलियां मारी थीं, जिससे राष्ट्रपिता का निधन हो गया।