अमरीकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने दावा किया है कि इस देश के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ईरान से वार्ता के लिए तैयार हैं।
मोर्गन ओर्टगस ने इस्लामी गणतंत्र ईरान के ख़िलाफ़ अमरीकी अधिकारियों के निराधार दावों को दोहराते हुए कहा कि ईरान के अधिकारी जानते हैं कि उन्हें किससे संपर्क करना है और ट्रम्प उनके संपर्क की प्रतीक्षा में हैं। ज्ञात रहे कि अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प और विदेश मंत्री माइक पोम्पियो समेत कई अमरीकी अधिकारियों ने हालिया महीनों में इस बात का दावा किया है कि वे ईरान से वार्ता करना चाहते हैं। यह ऐसी स्थिति में है कि अमरीका ने पिछले साल परमाणु समझौते से एकपक्षीय रूप से निकल कर ईरान पर विभिन्न प्रकार के प्रतिबंध लगा दिए थे।
इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने 26 जून को न्यायपालिका के अधिकारियों से मुलाक़ात में बल देकर कहा था कि अमरीका की ओर से ईरान से वार्ता के प्रस्ताव का मुख्य लक्ष्य ईरानी राष्ट्र को निरस्त्र करना है और वे ईरान की शक्ति के कारकों से डर कर आगे नहीं बढ़ना चाहते और इसी लिए वार्ता का प्रस्ताव दे कर ईरानी जनता की शक्ति के कारकों को समाप्त कर देना चाहते हैं ताकि उसके साथ जो चाहें कर सकें।