अमरीका की पूर्व विदेशमंत्री ने ईरान के संबन्ध में ट्रम्प की नीतियों को बिल्कुल ही ग़लत बताया है।हिलैरी क्लिंटन ने कहा कि परमाणु समझौते से निकलकर ट्रम्प ने बहुत बड़ी ग़लती की है। उन्होंने कहा कि अब केवल कूटनीति ही वह मार्ग है जो उस कुएं से निकाल सकती है जिसे स्वयं ट्रम्प ने खोदा है।
हिलैरी ने कहा कि ट्रम्प सरकार ने जेसीपीओए से निकलकर जो संकट उत्पन्न किया है वह ट्रम्प की देन है। उन्होंने कहा कि ट्रम्प ने जिस ख़तरनाक मार्ग का चयन किया है वह आगे जाकर और अधिक ख़तरनाक हो जाएगा।
"When the Trump administration threatened to pull out of the Iran deal and impose more sanctions last year, it was clear that we'd lose our… https://t.co/PTiWIHJ0IP
— TOMU (@TOM_UF) July 9, 2019
ज्ञात रहे कि इससे पहले भी अमरीका की पूर्व विदेशमंत्री हिलेरी क्लिंटन, डोनाल्ड ट्रम्प की नीतियों की आलोचना कर चुकी हैं।