भारत के राष्ट्रपति ने कहा है कि आतंकवाद के मुद्दे पर दुनिया भारत के साथ है और मसऊद अज़हर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित किया जाना इसका प्रमाण है।
रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवाद के मुद्दे पर दुनिया भारत के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा मसऊद अज़हर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित करना इसका प्रमाण है।
I urge you all to dedicate yourselves in the task of building a New India and to discharge your duties with utmost sincerity over the next five years. I once again wish the very best to all of you.
Jai Hind!
— President of India (@rashtrapatibhvn) June 20, 2019
उन्होंने इसी प्रकार कहा कि सरकार पहले दिन से ही सभी देशवासियों का जीवन सुधारने, कुशासन से पैदा हुई उनकी मुसीबतें दूर करने और समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सभी आवश्यक सुविधाएं पहुंचाने के लक्ष्य के प्रति समर्पित है। संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कोविंद ने कहा कि ग्रामीण भारत को मज़बूत बनाने के लिए बड़े पैमाने पर निवेश किया गया है और कृषि क्षेत्र में उत्पाद बढ़ाने के लिए आने वाले वर्षों में 25 लाख करोड़ रुपए का और अधिक निवेश किया जाएगा।
My advice to all MPs is that you should always remember the fundamental mantra of Gandhiji. He had said that every decision of ours should be guided by its impact on the poorest and the weakest person in the society #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) June 20, 2019
उन्होंने कहा कि देश में हर बहन-बेटी के लिए समान अधिकार सुनिश्चित बनाने हेतु तीन तलाक और निकाहे हलाला जैसी कुप्रथाओं का उन्मूलन ज़रूरी है।
राष्ट्रपति ने कहा कि काले धन के ख़िलाफ़ शुरू की गई मुहिम को और तेज़ गति से आगे बढ़ाया जाएगा। रामनाथ कोविंद ने कहा कि सरकार विदेशों में बसे तथा वहां कार्यरत भारतीयों के हितों की रक्षा के प्रति भी सजग है और अगर आज विदेश में कोई भारतीय संकट में फंसता है तो उसे शीघ्र मदद और राहत का भरोसा होता है।
उन्होंने मोदी सरकार की एक अहम योजना की तरफ़ इशारा करते हुए कहा कि आज समय की मांग है कि एक राष्ट्र, एक साथ चुनाव की व्यवस्था लाई जाए जिससे देश का विकास तेज़ी से हो सके और लोगों को फ़ायदा हो।