नई दिल्ली। आश्चर्यजनक रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में नजर आए। इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे।
अमित शाह ने कहा कि इस बार सबसे विस्तृत चुनाव अभियान रहा। हम 5 साल में 133 योजनाएं लेकर आए। केन्द्र की मोदी सरकार ने हर दिन 15 योजनाएं शुरू कीं। मोदी ने हर योजना पर कड़ी नजर रखी। सरकार ने 50 करोड़ गरीबों का जीवन स्तर ऊपर उठाया।
शाह ने कहा कि देश में असुरक्षा का माहौल नहीं है। उन्होंने कहा कि केन्द्र में एक बार फिर हमारी सरकार बनने जा रही है। शाह ने कहा कि इस चुनाव में महंगाई और भ्रष्टाचार मुद्दा नहीं था।
अमित शाह ने कहा मोदी सरकार की योजनाएं जमीन पर दिख रही है. हर 15 दिन में एक योजना शुरू की गई 133 योजनाओं के माध्यम से जनता तक भाजपा पहुंची और देश विकास के पथ पर बड़ा.
बूठ और शक्ति केन्द्रों को मजबूत कर भाजपा जन जन तक पहुंच रही है.
50 करोड़ गरीबों तक भाजपा पहुंचने में कामयाब रही है. शाह ने कहा की पूरी दुनिया में भारत का मान मोदी सरकार ने बढ़ाया है. कृषि, स्वास्थ्य, सुरक्षा, महिला, दलित सबको ध्यान में रखकर मोदी सरकार ने विकास किया. इस चुनाव में महंगाई और भष्टाचार मुद्दा नहीं रहा. विरोधियों के पास बोलने के लिए इस चुनाव में कुछ है ही नहीं.