बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने रविवार को गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि एलओसी पर स्थित बालाकोट पर वायुसेना द्वारा की गई एयरस्ट्राइक में 250 से ज्यादा आतंकी मार गिराए।
एएनआई के मुताबिक अहमदाबाद में लक्ष्य जेआईटीओ के कार्यक्रम में शाह ने कहा पांच साल में केन्द्र सरकार ने दो बड़ी स्ट्राइक की है।
उन्होंने कहा कि उरी हमले के बाद भारतीय सेना पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक किया और सेना के जवानों की हत्या का बदला लिया। वहीं पुलवामा हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक करना मुश्किल था, अब क्या होगा? इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने पुलवामा हमले के 13वें दिन एयरस्ट्राइक करने का फैसला लिया। इस एयरस्ट्राइक में 250 से ज्यादा आतंकिेयों को ढेर किया।
सही समय आने पर सरकार जारी करेगी एयरस्ट्राइक के सबूत: हरदेव सिंह पुरी
उधर, सूरत में अमित शाह ने कहा, सशस्त्र बलों के साहस पर ‘शक करने और भारतीय वायु सेना के हवाई हमले का सबूत मांगने पर रविवार को विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा और कहा कि उनके ऐसे बयान पाकिस्तान के चेहरे पर ‘मुकुराहट लाए। उन्होंने कहा कि अगर ये पार्टियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले के जरिए हासिल की गई उपलब्धि की प्रशंसा नहीं कर सकतीं तो उन्हें ‘चुप रहना चाहिए।
प्रधानमंत्री के नेतृत्व की सराहना करते हुए, शाह ने दावा किया कि मोदी ने अपना नियमित कार्य जारी रखा और इस दौरान वह 14 फरवरी को पुलवामा हमले के गुनाहगारों को सजा देने के बारे में भी योजना तैयार करते रहे। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 कर्मियों की मौत हो गई थी। उन्होंने दावा किया कि मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक और हवाई हमले का आदेश देकर देश को समझाया कि आतंक को ‘कतई बर्दाश्त नहीं करने का मतलब क्या होता है।