जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में अवन्तीपुरा के गोरीपुरा इलाके में एक आईईडी विस्फोट हुआ।
जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में अवन्तीपुरा के गोरीपुरा इलाके में एक आईईडी विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में सीआरपीएफ के 18 जवान शहीद हो गए हैं। इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी जैश ए मोहम्मद ने ली है।
बताया जा रहा है कि आईईडी ब्लास्ट सुरक्षाबलों के वाहन को निशाना बनाकर किया गया था। इस हमले के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
वहीं बुधवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में स्थित एक प्राइवेट स्कूल पर विस्फोट हुआ था। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस ब्लास्ट में तकरीबन 10 बच्चों के घायल हुए थे। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, इलाज के लिए घायल हुए बच्चों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और घायल बच्चे पुलवामा के नरबल के फलह ई मिल्लत स्कूल के कक्षा 10वीं के हैं।