कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान के अजमेर में हो रहे दो दिवसीय कांग्रेस सेवा दल के अधिवेशन में कहा कि मैं आप सबसे माफी मांगना चाहता हूं कि आपको जो आदर मिलना चाहिए था वो नहीं मिला। उन्होंने कहा कि आपके साथ आगे ऐसा नहीं होगा और कांग्रेस अध्यक्ष से लेकर मुख्यमंत्री तक से आपको सम्मान मिलेगा।
कांग्रेस सेवा दल के महाधिवेशन को संबोधित करते हुए राहुल ने आरएसएस पर भी निशाना साधा और कहा कि वह देश को बांटने तथा नफरत फैलाने का काम करता है। उन्होंने कहा कि हम 2019 में इन्हें (भाजपा को) हराएंगे लेकिन उन्हें मिटाएंगे नहीं। राहुल ने कहा, ”आपने संसद में देखा, एक तरफ बीजेपी मेरे परिवार के बारे में, मेरे बारे में उल्टी सीधी बात करते हैं। गाली देते हैं।
पूरी कांग्रेस पार्टी का अपमान करते हैं। उन्होंने कहा कि कोने-कोने में सेवादल की टोपी देखना चाहता। चाहे आंधी हो, तूफान हो, हिंसा हो मैं आपको वहां देखना चाहता हूं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आरएसएस आग लगाने का काम करती है लेकिन हम प्यार के साथ उस आग को बुझाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं आपकी रक्षा करूंगा लेकिन आपको पूरे दम से उनका सामना करना है।
राहुल ने नफरत को डर का दूसरा रूप बताते हुए कहा कि डर के बिना नफरत नहीं हो सकती। जिसे लोग नफरत कहते हैं वह वास्तव में डर है। उन्होंने कहा कि भारत नफरत का देश नहीं बल्कि यह देश प्यार का देश है। उन्होंने कहा ”भले ही भाजपा और मोदी कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते हों लेकिन हम 2019 में उन्हें हराएंगे, हम उन्हें मिटाएंगे नहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए हिंदुस्तान एक प्रोडक्ट है लेकिन कांग्रेस इसे ऐसा समंदर मानती है जो सब लोगों से मिलकर बना है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने सेवादल को पार्टी का महत्वपूर्ण संगठन बताते हुए कहा कि सेवादल पार्टी की विचारधारा का रक्षक है और हमारा सबसे जरूरी संगठन है। ”लेकिन कांग्रेस पार्टी के परिवार में जो जगह और आदर सेवादल को मिलना चाहिए था वह नहीं मिला। इसके लिए मैं माफी मांगता हूं।’ उन्होंने कहा कि आरएसएस की नफरत और बांटने की सोच का मुकाबला