भारत के राज्य राजस्थान में आरक्षण की मांग को लेकर चल रहा गुर्जरों का आंदोलन अब भी जारी है।
बड़ी संख्या में गुर्जर सवाई माधोपुर में रेलवे ट्रैक पर धरना देकर बैठ गए हैं। गुर्जरों ने रविवार को हाईवे जाम करने की भी धमकी दी है। गुर्जर आंदोलन के कारण आगरा-जयपुर रेलमार्ग शनिवार को पूरी तरह ठप हो गया था। इस मार्ग से होकर जाने वाली अनेक रेलगाड़ियों को निरस्त किया गया था और आज भी कई गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है। गुर्जर समुदाय राज्य में नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग कर रहा है।
कुछ ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। राजस्थान से होकर गुजरने वाली ट्रेनों को शनिवार से झांसी-भोपाल के रूट से हो कर गुज़ारा जा रहा है। इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
रेल प्रशासन ने 10 से 13 फ़रवरी तक ट्रेनों को बदले हुए रूट से ही होकर गुज़ारने का फ़ैसला किया है। इसके अंतर्गत 33 रेल गाड़ियों को बदले हुए रूटों से होकर गुज़ारा जाएगा। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आंदोलनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की है।