यमनी जनता ने अलहुदैदा में व्यापक स्तर पर प्रदर्शन करके सऊदी गठबंधन की ओर से युद्ध विराम के निरंतर उल्लंघन का कड़ा विरोध किया है।
इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार अलहुदैदा में सऊदी गठबंधन के जारी उल्लंघनों की निंदा में किए जाने वाले यमनी जनता के प्रदर्शनों में शामिल लोग ऐसे प्लेकार्ड अपने हाथों में उठाए हुए थे जिन पर संयुक्त राष्ट्र संघ के वरिष्ठ अधिकारियों से मांग की थी कि वह स्वीडन के शांति समझौते पर अमल कराएं और हमलावर सैनिकों को अलहुदैदा से निकाल बाहर करें।
यमनी प्रदर्शनकारियों ने इसी प्रकार यमन का परिवेष्टन समाप्त करने और अलहुदैदा बंदरगाह की गतिविधियां दोबारा शुरु कराने की मांग की। अलहुदैदा के उप गवर्नर अब्दुर्रहमान अलजेमाई का कहना है कि अलहुदैदा में सऊदी गठबंधन के विरुद्ध जारी उल्लंघन की निंदा में यह प्रदर्शन संयुक्त राष्ट्र संघ के अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया।
उधर यमन की सशस्त्र सेना के प्रवक्ता यहिया सरीअ ने अलहुदैदा में सऊदी गठबंधन की ओर से युद्ध विराम के उल्लंघन की घोषणा करते हुए कहा कि सऊदी अरब और उसके किराए के सैनिकों की ओर से अलहुदैदा में संघर्ष विराम का निरंतर उल्लंघन किया जा रहा है।