रूस की सुरक्षा एजेन्सियों का कहना है कि उन्होंने मास्को में जासूसी के आरोप में एक अमरीकी व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है।
फ़्रांसीसी समाचार एजेन्सी एएफ़पी के अनुसार रूस की सुरक्षा एजेन्सी फ़ेडरल सेक्युरिटी सर्विस एफ़एसबी का कहना है कि अमरीकी व्यक्ति को रंगे हाथों रूस विरोधी गतिविधियों के दौरान गिरफ़्तार किया गया।
एफ़एसबी का अपने बयान में कहना था कि उक्त व्यक्ति के विरुद्ध जासूसी का मुक़द्दमा दर्ज कर लिया गया है जिसकी सज़ा 20 साल क़ैद तक की है।
बयान में बताया गया है कि उक्त अमरीकी जासूसी ने रूस में जो अपनाया था उसका अंग्रेज़ी भाषा में अनुवाद पाल वेहल्म है। घटना का अधिक ब्योरा नहीं दिया गया है।
ज्ञात रहे कि मास्को में अमरीकी जासूस की गिरफ़्तारी का मामला ऐसे समय में सामने आया है कि जब रूस, पश्चम के साथ इन मामलों में उलझा हुआ है। रूस के राष्ट्रपति विलादीमीर पुतीन ने पश्चिमी देशों पर आरोप लगाया था कि यह देश जासूसी का आरोप लगाकर मास्को की साख को ख़राब करने का प्रयास कर रहे हैं।
ज्ञात रहे कि अमरीका और रूस एक दूसरे से पारंपरिक प्रतिस्पर्धी हैं। दोनों देशों के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप का सबसे बड़ा आरोप अमरीका में होने वाले हालिया राष्ट्रपति चुनाव के बाद सामने आया। अमरीकी अधिकारियों की ओर से मास्को पर आरोप लगाया था कि 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में प्रभाव डालने के लिए रूसी हैकर्स ने विभिन्न सोशल मीडिया एकाउंट्स हैक कर लिए थे जिसका सीधा प्रभाव उसके परिणामों पर पड़ा किन्तु रूस की ओर से हमेशा ही इस प्रकार के आरोपों का खंडन किया गया है कि मास्को ने अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव पर प्रभाव डालने का प्रयास नहीं किया था।