दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक निवेदन किया है। दरअसल, रविवार को दिलीप कुमार के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए सायरा बानो ने लिखा, मैं सायरा बानो पीएम मोदी से ये निवेदन करती हूं कि माफिया समीर भोजवानी जेल से छूट गया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा आश्वासन के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। पद्म विभूषण से सम्मानित दिलीप कुमार को धमकी दी जा रही है। आपसे मुलाकात का निवेदन है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इससे पहले भी सायरा बानो ने पुलिस से भोजवानी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इतना ही नहीं जनवरी में मुंबई पुलिस आर्थिक अपराध शाखा ने इस बिल्डर के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया था।
https://twitter.com/TheDilipKumar/status/1074254577078169600
इतना ही नहीं ईओडब्ल्यू की टीम ने भोजवानी के बांद्रा स्थित आवास पर छापा मारा जहां से चाकू और छुरे सहित हथियार बरामद किए