जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के खारपुरा में मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। खबरों के मुताबिक, मारे गए आतंकियों में हिज्बुल का आतंकी जहूर ठोकर भी शामिल है। मुठभोड़ में एक जवान शहीद हो गया है। जबकि दो जवान घायल हुए हैं। इसके अलावा मुठभेड़ के दौरान प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच हुए संघर्ष में दो नागरिक भी मारे गए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी है।
खारपुरा में सुरक्षा बलों को आतंकियों के मौजूद होने की खबर मिली थी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन शुरू किया था। जैसे ही जवान आतंकियों के ठिकाने के पास पहुंचे आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों की ओर से जवाबी फायरिंग में यह आतंकी मारे गए हैं।
एहतियात के तौर पर इलाके में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है। सुरक्षा बल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।
बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों के ऑपरेशन में मारा गया हिज्बुल का आतंकी जहूर ठोकर 173 टेरीटोरियल आर्मी का सदस्य था और 2016 में सर्विस रायफल के साथ फरार हो गया था। इसके बाद से ही वह आतंकी गतिविधियों में शामिल हुआ था।