रियो। ओलिंपिक के अपने तीसरे मुकाबले में अर्जेंटीना के खिलाफ भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जोरदार जीत हासिल की है। इस जीत के साथ ही भारतीय हॉकी फैन्स को टीम के क्वॉटर फाइनल में पहुंचने की उम्मीद बढ़ गई है। फैन्स को उम्मीद है कि 1980 के बाद यानी 26 साल के बाद ओलिंपिक के प्लेऑफ में टीम इंडिया दिख सकती है। टीम इंडिया ने आज अर्जेंटीना को 2-0 से हराया है।
भारत की ओर से पहला गोल पेनल्टी कॉर्नर का फायदा उठाते हुए चिंग्लन्सेना ने किया। पहले ही क्वॉर्टर में भारत ने अर्जेंटीना पर 1-0 की बढ़त ले ली। उसके बाद दूसरा क्वॉर्टर दोनों पक्षों से बिना किसी गोल के बात गया। तीसरे क्वॉर्टर में भारतीय खिलाड़ी कोथाजीत ने रियो ओलिंपिक में भारत का पहला फील्ड गोल करते हुए भारत को अर्जेंटीना पर 2-0 की बढ़त दिला दी। तीसरे क्वॉर्टर की समाप्ति तक भारत ने अपनी बढ़त बरकरार रखी।
चौथे क्वॉर्टर में का खेल शुरू होने के कुछ ही देर के बाद अर्जेंटीना ने वापसी करते हुए अपने पहले पेनल्टी कॉर्नर का फायदा उठाते हुए पहला गोल दागकर मुकाबले को अपने पक्ष में करने की कोशिश की। इसके बाद चौथे क्वॉर्टर में अर्जेंटीना ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। लेकिन लगातार मिले कई पेनल्टी कॉर्नरों को वह गोल में तब्दील नहीं कर पाई। अंत में भारत की जीत सुनिश्चित हो गई।
टीम इंडिया को अब ग्रुप स्टेज में कुल दो मुकाबले और खेलने हैं। अब भारतीय टीम का अगला मुकाबला 11 अगस्त को नीदरलैंड की टीम से होगा। ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला 12 अगस्त को कनाडा से होगा। आपको बता दें कि ओलिंपिक में जीत से अपने अभियान शुरू करते हुए भारत ने अपने पहले मैच में आयरलैंड को 3-2 से शिकस्त दी थी। वहीं विश्व चैंपियन जर्मनी के साथ हुए मैच में भारत को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था।