हिंदी फिल्मों को कई बेहतरीन और सुपरहिट गाने देने वाले गायक मोहम्मद अजीज का मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। अजीज 64 वर्ष के थे और कोलकाता से एक कार्यक्रम खत्म कर मुंबई लौटे थे।
मुंबई एयरपोर्ट पर ही उनकी तबीयत खराब हो गई। अजीज के निधन की खबर मिलते ही फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई। अजीज सोमवार की रात कोलकाता में एक इवेंट के लिए गए थे। दोपहर जब लौटे तो उनकी एयरपोर्ट पर भी तबीयत खराब होने लगी। उन्हें तुरंत नानावटी अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
मोहम्मद अजीज ने अलग-अलग भाषाओं में 20 हजार से अधिक गाने गाए। दो जुलाई 1954 पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के अशोकनगर में जन्में मोहम्मद अजीज को उनके कई सुपरहिट गानों के लिए याद किया जाता है। अजीज ने हिंदी के अलावा उड़िया और बांग्ला में भी गाने गाए।
अस्सी और नब्बे के इस मशहूर गायक को एक समय में मोहम्मद रफी का उत्तराधिकारी कहा जाता था। मोहम्मद अजीज को मुन्ना भाई के नाम से भी जाना जाता है।
1985 में मोहम्मद अजीज को अनु मलिक ने अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘मर्द’ के टाइटल गीत ‘मैं मर्द तांगे वाला’ से गायिकी में ब्रेक दिया था।
अजीज के कुछ लोकप्रिय गीत
– आजकल याद कुछ रहता नहीं (1986)
– ऐसी अपनी जोड़ी ऐसा अपना प्यार (1988)
– मितवा भूल न जाना… (1988 )
– लाल दुपट्टा मलमल का… (1989)
– मैं से मीना से न साकी से… ( 1987)
मोहम्मद अजीज ने ओडिया भाषा में भगवान जगन्नाथ के लिए भजन भी गाए जो काफी लोकप्रिय हुए।