नई दिल्ली। दुनियाभर में आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला आईएसआईएस अब मासूम बच्चों को भी अपनी इस आतंकी गतिविधि में शामिल करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए आईएस ने एक मोबाइल ऐप्लिकेशन बनाया है, जिसके जरिए वह बच्चों को आतंक की ट्रेनिंग देगा।
इस एप के जरिए मासूम बच्चों को अरबी भाषा की शब्दावली सिखाई जाएगी, जिसमे टैंक, बंदूक, रॉकेट जैसे तमाम शब्दों के अलावा जिहाद विषय शामिल है। लांग वार जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार आईएस की लाइब्रेरी ऑफ जील ने इस एंड्रॉयड ऐप्लिकेशन की शुरुआत की है, जिसे बच्चे डाउनलोड करके इन तमाम अरबी शब्दों को सीख सकते हैं।
गौर करने वाली बात यह है कि इस ऐप्लिकेश ने जिहाद का भी विषय शामिल है। एस ऐप्लिकेशन को इस्लामिक स्टेट टेलीग्राम चैनल द्वारा व दूसरी फाइल शेयरिंग वेबसाइट के जरिए जारी किया गया है। इस ऐप में कई ऐसे गे में भी हैं जिसके जरिए बच्चे अरबी शब्दावली को सीख सकते हैं। इसमे इस्लामी गीत नशीद भी लोड किया गया है जो बच्चों को तमाम अक्षरों को सीखने में मदद करेगा। लांग वार जर्नल की ओर से अपनी वेबसाइट पर इस बाबत कई तस्वीरें भी साझा की गई हैं, जिसमे ऐप की खूबियों को दिखाया गया है।