दिल्ली में आज से बीजेपी पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक चल रही है, जिसमें पार्टी 2019 के चुनावों से लेकर राफेल और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर मंथन करने में लगी है। इसी बैठक में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बीजेपी को अजेय पार्टी बनाएंगे। इसके लिए पदाधिकारियों की बैठक में अजेय बीजेपी का संकल्प लिया गया है।
साथ ही अमित शाह ने कहा कि तीन राज्यों के चुनाव के साथ-साथ तेलंगाना के चुनाव पर भी ध्यान दिया जाएगा। शाह ने कहा कि हमारे पास दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं और हमें पिछले चुनाव से ज्यादा सीटों से जीतना है।
अमित शाह ने कहा, ‘हम आगामी चुनाव में पूर्ण बहुमत से जीतेंगे। संकल्प की शक्ति को कोई पराजित नहीं कर सकता।’ इस मीटिंग में पार्टी मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम को लेकर अपनी रणनीति तैयार करेगी।
एनडीए सरकार के कार्यकाल में ही बनवाए गए आंबेडकर इंटरनैशनल सेंटर को भी बीजेपी ने इसीलिए मीटिंग के लिए चुना है ताकि दलितों के बीच संदेश दिया जा सके।
इस मीटिंग में घरेलू और विदेश नीति से जुड़े मुद्दों पर एक राजनीतिक प्रस्ताव भी पारित किया जाएगा। इसके अलावा ‘अर्बन नक्सलियों’ की गिरफ्तारी और उसके परिणामों पर भी चर्चा होगी। इस मौके पर चुनावी राज्य अमित शाह को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।