मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों रणबीर कपूर के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र में काम कर रही है। कहा जा रहा है कि फिल्म ब्रह्मास्त्र में एक साथ काम करने के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी हैं। एक इंटरव्यू में आलिया ने यह भी कहा था कि वह 30 साल की होने से पहले शादी कर सकती हैं। इन सब खबरों के बीच कहा जा रहा है कि अालिया भट्ट सिंगल नहीं हैं।
आलिया से रिलेशनशिप पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अब वह सिंगल नहीं है हालांकि उन्होंने उनके रणबीर कपूर के साथ रिश्ते की बात भी नहीं कबूली। कुछ समय पहले रणबीर ने उनके संबंधों को लेकर कहा है कि यह एक अफवाह है और यह शो बिजनेस का हिस्सा होता है। आप एक कहानी बनाते हैं, जिसके बाद उस कहानी का एक और भाग बनता है और यह क्रम चलता ही रहता है।
उन्होंने कहा, मेरा हमेशा से ऐसा मानना है कि शादी एक ऐसी प्रक्रिया है, जो जब होनी होगी समय के अनुसार हो जाएगी। यह ऐसे नहीं होगी कि चलो अब मैं 35 साल का हो गया हूं तो अब मुझे शादी कर लेनी चाहिए।शादी दो लोगों के बीच होती है। ऐसे में शादी की भावना दोनों के बीच होनी चाहिए और दोनों को लगना चाहिए कि शादी का सही समय आ गया है लेकिन अभी ऐसी कोई बात नहीं है द्य मैंने अभी तक शादी के बारे में सोचा नहीं है।