लखनऊ । किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के प्रास्थोडान्टिक्स विभाग के कलाम सेंटर में टीचर्स ट्रेनिंग एवं प्रोफेशनल डेवलपमेंट वर्कशाप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रवि कांत एवं गेस्ट आफ आनर प्रास्थोडान्टिक्स विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो एनके अग्रवाल एवं इंडियन प्रास्थोडाटिन्क्स सोसाइटी के अध्यक्ष डा. हिमांशु एरेन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में अन्य उपस्थित व्यक्तियों में अधिष्ठाता डेंटल, प्रो. एपी टिक्कु, प्रो. शैली अवस्थी, रिसर्च सेल के इंचार्ज प्रो. आरके गर्ग सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति पद्मश्री प्रो. रवि कांत ने कहा कि हमे अपने छात्रों को अभिमन्यु से अर्जुन बनाना है। हमें यह देखना है कि हमने जो शिक्षा अपने छात्रों के अंदर डाला है उसका वो व्यवहार में कितना उपयोग करते है, और उसका आउटपुट कितना देते है। एक अच्छा शिक्षक ही अच्छे छात्रों को निकाल सकता है। इस प्रकार हमे शिक्षकों को भी आधुनिक शिक्षा प्रणाली के बारे में ज्ञान प्रदान करने की आवश्यकता है जिससे वो अपने छात्रों को भरपूर शिक्षा प्रदान कर सके। छात्रों को न केवल टेक्निकल ज्ञान देने की आवश्यकता है बल्कि छात्रों को मरीजों की प्रति अच्छा व्यवहार करना भी सिखाना होगा।