लखनऊ | उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला लिया गया है। गौरतलब है कि अपने बयानों को लेकर अकसर चर्चा में रहने वाले वसीम रिजवी गाहे-बगाहे बीजेपी की नीतियों का समर्थन करते नजर आते रहे हैं।
गौरतलब बात ये है शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जव्वाद जो कि शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड में भ्र्ष्टाचार ख़त्म करने हेतु वसीम रिज़वी के ख़िलाफ़ धरना प्रदर्शन करते रहते हैं | जिसका नतीजा हमेशा जीरो निकला है, सयासी विद्वानों की अगर माने तो पहले वसीम अपने आक़ा आज़म खां की पनाह में जा छुपता था जिसकी वजह से चाचा नाराज़ ना हो सी एम् अखिलेश यादव मौलाना कल्बे जवाद की धरने प्रदर्शन की अनदेखी करते रहते थे.
आज हालत एकदम विपरीत है, वसीम रिज़वी के नए आक़ा योगी इनके शिया धर्म गुरु कल्बे जव्वाद से भी अच्छे सम्बन्ध बने हुवे है, दो मोहि संबंधों को छुपाना अत्यंत आवशयक है इस लिए एक तथा कथित स्क्रिप्ट लिखी गई जिसके अनुसार “कई संगठनों और अंडवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की ओर से भी कथित रूप से वसीम को जान से मार देने की धमकी” मुद्दा बना कर वसीम रिज़वी को सुरछा कवच प्रदान किया गया है । बीजेपी सरकार के इस क़दम से वसीम भी खुश मौलाना भी नाराज़ नहीं होंगे | इसी को मद्देनजर रखते हुए उन्हें वाई श्रेणी प्लस सुरक्षा प्रदान किए जाने का आदेश जारी कर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश शासन में उप सचिव सुनील कुमार द्वारा अपर पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) को लिए गए पत्र में बताया गया है कि राज्य स्तरीय सुरक्षा समिति की आगामी बैठक तक के लिए अंतरिम रूप से वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला लिया गया है। इस पत्र की एक कॉपी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ को भी भेज दी गई है।