मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान ने गरीब लोगों को फ्री में सिनेमा दिखाने का फैसला किया है। सलमान अपनी कंपनी बीइंग ह्यूमन के जरिए एक नेक काम करने जा रहे हैं। सलमान का नया बिजनेस प्लान तैयार है। इसके जरिए वे बहुत गरीब लोगों को फ्री में थिएटर में सिनेमा देखने की सहूलियत देंगे। इस थिएटर का नाम सलमान टॉकीज होगा।
इन थिएटर्स से लिए गए टिकट पर टैक्स नहीं देना होगा। यदि आप टिकट का पूरा पैसा देने में समर्थ नहीं हैं तो आपको इसमें सब्सिडी भी दी जाएगी। इसकी शुरुआत जल्द होगी। सलमान ने ये काम इसलिए शुरु किया है क्योंकि वे उन लोगों को एंटरटेनमेंट से दूर नहीं होने देना चाहते हैं जो टिकट खरीदकर फिल्म नहीं देख पाते हैं। बताया जा रहा है कि सलमान इस प्रोजेक्ट पर दो साल से काम कर रहे हैं।-