वियना। विश्व शक्तियों के बीच 2015 के करार के असफल होने पर ईरान अपनी परमाणु गतिविधियां दोबारा प्रारंभ करने में जुट गया है। अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी में ईरान के राजदूत रजा नजफी ने अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा बोर्ड की वियना बैठक के बाद बताया कि ईरान बिना किसी दबाव में आए अपनी पुरानी ही गतिविधियां वापस प्रारंभ कर सकता है।
करार के भविष्य को अमेरिकी राष्ट्रपति ने गत माह अमेरिका को इससे अलग होने की घोषणा करके असमंजस में डाल दिया है। इस करार को संयुक्त व्यापक कार्रवाई योजना के नाम से पहचाना जाता है। नजफी ने जिस गतिविधियों का नाम लिया था वह नए सेंट्रीफ्यूज का निर्माण करके यूरेनियम संवद्र्धन की क्षमता बढ़ाने के बारे में है।
इसकी रूपरेखा उपराष्ट्रपति अकबर सालेही ने प्रस्तुत की थी। वे ईरानी परमाणु ऊर्जा संगठन के मुख्य भी हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा ईरान ने अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी को इस्फहान में अपने यूरेनियम रूपांतरण सन्यंत्र में गतिविधियां वापस शुरू करने की योजना बताई है ताकि सेंट्रीफ्यूज के लिए यूएफ 6 फीडस्टॉक का उत्पादन किया जा सके।
नजफी ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि इनका मतलब यह नहीं है कि ईरान फिलहाल जेसीपीओए के खिलाफ कोई गतिविधि शुरू कर देगा। समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले देश अमेरिका राष्ट्रपति की घोषणा के बाद से इस करार को बचाने के उपाय सोचने लगे हैं।
सुपरस्टार के फैन उनके 67 फुट ऊंचे पोस्टर के पास जमा हुए और उसपर फूलमाला चढाकर फिल्म के पहले शो की स्क्रीनिंग का संकेत दिया। रजनी फैन क्लब के एक सदस्य संतोष का कहना है कि पोस्ट र 67 फुट ऊंचा है क्योंकि रजनी सर 67 साल के हैं। हम महीनों से इसकी योजना बना रहे थे और अंतत: यह पावन घड़ी आ गयी है।- एजेंसी